चतरा, सितम्बर 24 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। पिछले दस सालों तक पांच से अधिक ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने मगध कोल परियोजना में कोयले की डिस्पैच विभिन्न रेलवे साइडिंग में किया।वही पहली बार सीसीएल की ओर से सिंगल टेंडर निकलने से कोयलांचल में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया गया कि लगभग 4हजार करोड़ की लागत से आगामी चार सालों तक कोल डिस्पैच का टेंडर निकला है। हर रोज लगभग 52 हजार टन कोयला मगध से कोयले की डिस्पैच होना है। सुत्रो के अनुसार इस टेंडर में 20 ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने हिस्सा लिया है। जानकारी के अनुसार प्राइस बीड अभी नहीं खुलने के कारण डिस्पैच का ठेका किसे मिलेगा यह तो भविष्य के गर्त में है पर डिस्पैच के लिए अब एक कंपनी पर सीसीएल को निर्भर रहना होगा।इधर भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास मालाकार कहते हैं कि इसके पूर्व मगध में आधा दर्जन ट्रांसपो...