पटना, अगस्त 29 -- मगध महिला कॉलेज में शुक्रवार को केंद्रीय छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ। छात्र संघ की महासचिव सोनल प्रिया बनी। पहली बार हुआ जब महासचिव के पद पर किसी छात्रा को निर्विरोध चुना गया है। महासचिव के अलावा उप सचिव के पद पर आराध्या राज को भी निर्विरोध चुना गया। सांस्कृतिक सचिव और सांस्कृतिक उपसचिव के पद पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सांस्कृतिक सचिव अनुभि प्रसाद औार उपसचिव सिमरन कुमारी बनी हैं। चुनाव कॉलेज के प्राचार्य नगेंद्र प्रसाद वर्मा के संरक्षण में संपन्न हुआ। प्राचार्य एनपी वर्मा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में पांच पदों के लिए मतदान साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक हुआ और मतगणना साढ़े तीन बजे तक चली। चुनाव में खेल सचिव, खेल उपसचिव, विज्ञान, प्रोद्योगिक सचिव और विज्ञान व प्रोद्योगिक उपसचिव के पद पर मनोनीत सदस्य थे। पूरी प्रक्रिया श...