पटना, अगस्त 21 -- मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। नॉमिनेशन फॉर्म दिया जाने लगा है। नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 22 और 23 अगस्त का समय दिया गया है। कॉलेज कैबिनेट का चुनाव 28 अगस्त को किया जाएगा। इससे पहले 25 अगस्त को कॉलेज प्राचार्य और उनकी टीम द्वारा सभी उम्मीदवार की इंटरव्यू ली जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि संबंधित उम्मीदवार ने जिस पद के लिए नॉमिनेशन किया है वो इस लायक है या नहीं। अगर उम्मीदवार इंटरव्यू में पास नहीं किया तो ऐसे उम्मीदवार के उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। इन तमाम बातों की जानकारी कॉलेज प्राचार्य नारेंद्र प्रसाद वर्मा से गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 13 पदों के लिए कैबिनेट चुनाव आयोजित की जाएगी। इसमें छह पद नॉमिनेटेड होता है। वहीं सात पदों ...