पटना, अगस्त 25 -- मगध महिला कॉलेज का कैबिनेट चुनाव स्थगित कर दिया गया है। यह चुनाव 28 अगस्त को होना था, लेकिन पटना विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा होने के कारण इसे टाल दिया गया है। कॉलेज के प्राचार्य नगेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा इसी सप्ताह होनी है। ऐसे में छात्राओं के आग्रह पर चुनाव स्थगित किया गया है। परीक्षा के बाद इसकी तिथि तय की जाएगी। उसके बाद ही चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी होगी। बता दें कि अब चुनाव सितंबर में होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...