जहानाबाद, मई 27 -- इस इलाके में महाविद्यालय नहीं रहने के कारण काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जा रहे थे अब छात्र-छात्राएं नामांकन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें ताकि ससमय उनका नामांकन सुनिश्चित हो सके रतनी, निज संवाददाता। रतनी प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र में संचालित एक मात्र मगध महाविद्यालय शकुराबाद को स्नातक कला संकाय के लिए राज्य सरकार से मान्यता मिली है। इसके बाद अब इस कॉलेज में छात्र अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास, हिंदी व गृह विज्ञान सहित कुल 12 विषयों में पढ़ाई कर सकेंगे। महाविद्यालय के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय को स्नातक कला संकाय में संबंधन मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई का उ...