गया, जुलाई 11 -- मगध प्रमंडल के जिलों में भारी संख्या में तबादला किया गया है। गया, औरंगाबाद, नवादा और अरवल जिलों में तैनात कुल 234 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। मगध प्रमंडल के आईजी छत्रनील सिंह ने तबादला किया है। तबादला किए गए अधिकारियों में 7 इंस्पेक्टर, 189 सब-इंस्पेक्टर, 19 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 16 स्टेनो एएसआई और 3 रिजर्व सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों की जिले में निर्धारित सेवा अवधि पूरी हो चुकी थी या वे लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित थे। आईजी छत्रनील सिंह ने कहा कि यह तबादला प्रक्रिया प्रशासनिक आवश्यकताओं और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे फेरबदल आवश्यक हैं। इससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था मे...