भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में सोमवार को राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया। पहले दिन मगध और सारण प्रमंडल के बीच मुकाबला खेला गया। मगध की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सारण ने बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवरों में 10 विकेट खो कर 93 रन बनाया। चंदन ने सर्वाधिक 37 बॉल पर 38 रन और मंजीत ने 18 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में मगध की ओर से प्रिंस आर्य ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट, निशांत ने 23 रन देकर दो विकेट जबकि आयुष और सोनल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध की टीम ने तीन विकेट खोकर 12 ओवर में 93 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक राज ने 38 और आयुष ने 27 रनों की पारी खेली। सारण की ओर से शुभम पांडे ने दो विकेट लिया। मैच में निर्णाय...