गया, फरवरी 11 -- जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को जिला क्रिकेट लीग के तहत चार मैच खेले गए। अंडर-16 का पहला मैच मगध पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ने 28 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाया। इसके जवाब में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 28 ओवर 4 गेंद में 149 रन बना लिए और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शशिकांत कुमार रहे जिन्होंने 7 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के बेस्ट बल्लेबाज नीतीश कुमार रहे हैं जिन्होंने 55 गेंद पर 62 रन बनाएं। दूसरा मैच गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब बनाम अरुणोदय क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने 10 विक...