गया, दिसम्बर 27 -- मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का पांचवां दिन ज्ञान की संस्कृति की भावना के नाम रहा। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र में विद्यालय स्तरीय चित्रकला व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों से आए करीब एक सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सृजनशील तूलिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने भावों और विचारों को प्रभावी रूप में पेश किया। इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों ने नाटक पेश किया। नाटक प्रतियोगिता ने सामाजिक विषयों को मंच के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से सामने रखा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। दूसरे सत्र में नामचीन कलाकार अलका सक्सेना की पुतली कला विषय पर एक रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के आरंभ में उन्होंने पुतली कला के माध्यम से बच्चों को विभिन्न...