लातेहार, जुलाई 24 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। मगध परियोजना खान परिसर में बिना अनुमति प्रवेश वर्जित कर दिया गया हैं। प्रवेश हेतु वैध पहचान पत्र अनिवार्य किया गया हैं। सीसीएल द्वारा संचालित मगध संघमित्रा कोल परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा राज्य प्रशासनिक प्रशासन चतरा एवं लातेहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जारी सूचना के अनुसार,मगध परियोजना स्थित खान परिसर में अनाधिकृत रूप से किसी भी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से निषिद्ध कर दिया गया है। यह निर्देश न केवल आम लोगों के लिए है,बल्कि उन सभी व्यक्तियों पर भी लागू होगा जो केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के कर्मी हैं या ठेकेदार कंपनी के अधीन कार्यरत हैं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि खदान प...