औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- रफीगंज के विद्युत सब स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मग विद्वत परिषद की रफीगंज एवं मदनपुर प्रखंड इकाई की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजकिशोर पाठक ने की, जबकि संचालन उमापत मिश्र ने किया। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। संगठन के संस्थापक सह संरक्षक गुप्तेश्वर पाठक ने कहा कि जिले में संगठन को और मजबूत किया जाए। उन्होंने मगध क्षेत्र में संघ द्वारा चयनित प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने का आह्वान किया। बैठक में जिला मुख्यालय में वार्षिकोत्सव मनाने और मदनपुर प्रखंड में सांगठनिक चुनाव कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। सभा में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर पाठक को मतदान की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर बालकिशो...