गया, मार्च 20 -- जिले के द मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के बकायेदारों को समझौता के तहत लोन वसूली का अभियान तेज किया गया है। दी मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी व कर्मचारी बैंक के बकाये राशि वसूली के लिए बकायेदारों के घर नोटिस लेकर पहुंच रहे हैं। बकायेदारों के पास 52 लाख रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक बैंक की राशि बकाया है। जिले में दी मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का पिछले 13-14 वर्षो से करीब 35 करोड़ रुपये से ज्यादा लोगो के पास बकाया राशि है। इसे वसूली के लिए कार्रवाई तेज की गई है। बैंक ने जिले के झरी पैक्स अध्यक्ष शंकर दयाल सिंह के एक मुस्त मूल धन का बकाया जमा करने पर 90 फीसदी ब्याज माफी का अवसर दिया है को-ऑपरेटिव बैंक गया ने अपने बकाये राशि की वसूली के लिए बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस करने की भी कार्रवाई की जा रही है। विभागीय सूत्र...