चतरा, जून 4 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मगध कोल परियोजना से प्रभावित देवलगड्डा में रहने वाले 50 आदिवासी परिवार को चतरा जिला प्रशासन से वनपट्टा मुहैया कराने की मांग भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास मालाकार ने की है। विकास मालाकार इस मामले पर सांसद काली चरण सिंह और विधायक उज्जवल दास से आदिवासी परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है। भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास का कहना है कि वन मंत्रालय ने मगध से प्रभावित चतरा जिले के 192 हेक्टेयर फौरेस्ट लैंड का अनापत्ति सीसीएल को दे दिया है। जिस जमीन को वन मंत्रालय ने एनओसी दिया है उस देवलगड्डा टोला में रहने वाले लगभग 50 आदिवासी परिवार सालों से लगभग 80 एकड़ फौरेस्ट लैंड में खेती कर बच्चों की आजीविका चला रहे हैं। जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन खेती है पर उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है।इतना ही नहीं उक्त भू-खंड प...