चतरा, मार्च 22 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मगध के मासीलौंग में सीसीएल के भू-राजस्व द्वारा जमीन के बदले नौकरी देने से पूर्व जमीन का पोजिशन लेने वालों को आदिवासियों ने खदेड़ दिया। बताया गया कि खतियानी जमीन को केवाला दिखाकर चातर का एक ग्रामीण पोजिशन लेने गया था। परन्तु स्थानीय महिलाओं ने सीसीएल के टीम और दावा करने वालों को खदेड़ दिया। महिलाओं का कहना था कि इस जमीन का साल 2020 तक रशीद निगर््ात है। तो दूसरे का जमीन कैसे हो गया?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...