चतरा, अगस्त 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध के कुंडी देवलगड्डा कोल पैच से कोल उत्पादन के लिये सीसीएल कमर कसता नजर आ रहा है। बताया गया कि 2023 में जमीन नहीं मिलने के कारण कुंडी कोल पैच बंद कर दिया गया था। इस पैच को बंद कर प्रबंधन लातेहार जिला के बालूमाथ अंचल के आरा चमातू में कोयले की उत्पादन कर रहा है। अब जब वन मंत्रालय द्वारा चतरा जिले टंडवा अंचल के कुंडी और देवलगडा गांव के 192 हेक्टेयर फौरेस्ट लैंड का अनापत्ति प्रमाण पत्र सीसीएल को दे दिया है तो एक बार फिर बंद पड़ी देवलगड्डा खदान से उत्पादन की तैयारी जोरों पर है। सूत्रो के अनुसार इस 192 हेक्टेयर भू-खंड में 100 मीलियन टन कोयले की भंडारण है। बताया गया कि टंडवा और बालूमाथ अंचल के सीमा पर मगध माइंस संचालित है। इधर प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ ने कहा है क...