चतरा, नवम्बर 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। पिछले चार सालों के सफर मे मगध के पीओ से जीएम बनने वाले नृपेन्द्र नाथ अपने कार्यप्रणाली से एक कीर्तिमान और जोड़ दिया है। कोल इंडिया ने इन्हें प्रोन्नति देते हुए अब सीएमपीडीआइ के डायरेक्टर बना दिया। राष्ट्रपति भवन में इनके नामों पर मुहर लगने के बाद कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। साल 2021 के अगस्त माह में नृपेन्द्र नाथ मगध परियोजना के प्रोजेक्ट अफसर बने थे। इसके बाद 31 मार्च 2023 को मगध संघमित्रा के महाप्रबंधक बनाये गये।पिछले एक दशक में पहली बार मगध आम्रपाली से कोई एक अधिकारी पीओ से डायरेक्टर तक का सफर तय किया। इधर मगध के आपरेशन जीएम फुल झा और पीओ एस सत्यनारायणा ने डायरेक्टर बनने पर श्री नाथ को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना के महाप्रबंधक का क...