चतरा, दिसम्बर 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मगध कोल परियोजना के विस्थापित गांव देवलगड्डा में अवैध जमाबंदी तथा फर्जीवाड़े की शिकायत उपायुक्त दरबार में पहुंचा है। जहां आदिवासी रैयतों ने अवैध जमाबंदी और फर्जी सत्यापन को रद्द करने की मांग की है । आवेदन में कहा गया है कि वर्षों पूर्व आदिवासी परिवारों को आवंटित वन पट्टा वाले खाता 278 के विभिन्न प्लॉटों को कुछ लोगों द्वारा फर्जी जमाबंदी को प्रशासनिक सत्यापन होने का आरोप लगाया है। सराढू पंचायत की मुखिया सीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अवैध जमाबंदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए न्याय की मांग की है। पत्र में आरोप है कि बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार, बुंडू निवासी रामचंद्र बंसल द्वारा रकबा 3 एकड़, टंडवा निवासी यमुना साव द्वारा 6.10 एकड़ तथा ग्राम गाडी़लौंग निवासी महावीर साव द्वारा 5.36 एकड़ फर्जीवाड़े जमीनो...