गया, जुलाई 28 -- मगध विश्वविद्यालय और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया (उत्तर प्रदेश) के बीच शैक्षणिक सहयोग को लेकर सोमवार को महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक, शोध, सांस्कृतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को संस्थागत रूप देने की दिशा में सार्थक पहल है। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता की उपस्थिति में औपचारिक रूप से समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। समारोह में मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव, विज्ञान और वाणिज्य संकायाध्यक्ष, कुलानुशासक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। समारोह मविवि के कुलपति कार्यालय में आयोजित हुआ। समझौते के तहत छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान, संयुक्त शोध परियोजनाएं, साझा श...