नई दिल्ली, फरवरी 16 -- New Delhi Railway Station Stamped: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से हर कोई सदमें में हैं। शनिवार की रात महाकुंभ जाने वालों की ऐसी भीड़ उमड़ी की भगदड़ मच गई और महिला बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। हादसे के वक्त स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि भगदड़ उस वक्त मची जब मगध एक्सप्रेस रवाना होने के समय से पहले ही प्लैटफॉर्म 15 पर आ गई। ट्रेन के आते ही लोगों बेकाबू हो गए और ट्रेन के अंदर पूरे फोर्स से घूसने की कोशिश करने लगे। इसके अलावा कई लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस कर प्लेटफॉर्म पर आ गए और ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ रेलवे का कहना है कि भीड़ को काबू करने के लिए उचित व्यवस्था थी तो वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीड़ एक द...