चतरा, जुलाई 31 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के आम्रपाली और मगध के अगले महाप्रबंधक कौन होंगे, इस सवाल को लेकर कोयलांचल में चर्चा गरम है। इस चर्चा की हवा उस समय से बह रही है जब मगध कोल परियोजना के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ को प्रोन्नति देते हुए कोल इंडिया ने टेक्निकल डायरेक्टर बना दिया। आशंका है कि दो माह के अंदर कभी भी मगध से श्रीनाथ अलविदा कह सकते हैं। लिहाजा कभी भी महाप्रबंधक की कुर्सी खाली हो सकती है। सुत्रों की मानें तो सीसीएल ने फुल झा को ऑपरेशन जीएम बना कर मगध भेजा है। जिसे जीएम का कमान सौंपा जा सकता है। जबकि इसके अलावा कई नाम सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार आम्रपाली के महाप्रबंधक अमरेश कुमार दिसम्बर माह में रिटायर होने वाले हैं। यहां भी सीसीएल ने ए के बी सिंह को आपरेशन जीएम बना कर भेजा है। जिन्हें आम्रपाली और चंद्रगुप्त का महाप्रबंधक ...