चतरा, मई 22 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मगध संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत आरा, चमातु, फुलबसिया आदि गांवों के महिला एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीसीएल की ओर से सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र आरंभ बुधवार से किया गया। जिसका उद्घाटन अर्पिता महिला मंडल के ऑफिसर्स एसोसिएशन मगध संघमित्रा क्षेत्र की अध्यक्षा एवं जीएम की पत्नी विभानाथ ने किया। प्रथम चरण में पांच सिलाई मशीन के साथ इस केन्द्र का शुरूआत की गयी। जिसका ट्रेनर महिला सीसीएल कर्मी होंगी। जीएम की पत्नी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद हर महिला को सीसीएल की ओर से सिलाई मशीन दिये जायेंगे। इस मौके पर ममता सदाला, पम्मी देवी, निशा सिंहा, संगीता रंजन, दीप्ति चट्टराज एवं रीना सिंह उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...