हाथरस, अक्टूबर 6 -- मुरसान। इस्कॉन हाथरस के सौजन्य से रविवार को मुरसान के गांव मटगई कीर्तन और कथा का आयोजन किया गया। कथा में भगवत गीता के माध्यम से बताया गया कि कुरुक्षेत्र युद्ध के प्रारंभ में अर्जुन ने श्री कृष्ण से युद्ध क्षेत्र के बीचोबीच जाकर ये देखना चाहा कि धन, राज्य और जीत के लालच तथा अहंकार के वश में कौन कौन आइए थे। इस्कॉन के वक्ता ने बताया कि अपने जीवन में हम इन्हीं कारणों से आपस में दुर्व्यवहार, झगड़ा, कोर्ट केसेस , आदि में फंसे रहते हैं। स्वामित्व की भावना और अहंकार को त्यागकर जीवन को सरल और आनंद दायक बनाया जा सकता है। विदित रहे कि पिछले छह सप्ताहों से इस प्रकार का साप्ताहिक कीर्तन और कथा का कार्यक्रम मटगई में नियमित रूप से इस्कॉन हाथरस के सौजन्य से हो रहा है। रविवार 21 सितंबर 2025 को मंदिर के लिए श्री महेश दीक्षित द्वारा दान ...