बहराइच, जुलाई 22 -- नवाबगंज । सावन के दूसरे सोमवार को कस्बे स्थित मंगली मंदिर में रविवार रात से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। कस्बे स्थित मंगली नाथ मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा। महदेवा, उमरिया, बाबा गांव, नव्वा गांव, भगतपुरवा, पंडित पुरवा, निम्मिहारा, ढोड़े गांव, मंसूख गांव, बीजे गांव, अवधूत गांव, अन्टहवा, होलिया , जमदान, सिरसिया, गुलरिया नवाबगंज बेलवा, असपास के गांव की महिलाएं व श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर हर हर महादेव के नारे के साथ अपने इष्ट देव का हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक रूद्राभिषेक, महाश्रृंगार का सिलसिला चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...