बहराइच, जुलाई 14 -- नवाबगंज । सावन के पहले सोमवार को कस्बे स्थित मंगली मंदिर में रविवार रात से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। महदेवा, उमरिया, बाबा गांव, नव्वा गांव, भगतपुरवा, पंडित पुरवा, निम्मिहारा, ढोड़े गांव, मंसूख गांव, बीजे गांव, अवधूत गांव, अन्टहवा, होलिया , जमदान, सिरसिया, गुलरिया नवाबगंज बेलवा, असपास के गांव की महिलाएं व श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर हर हर महादेव के नारे के साथ अपने इष्ट देवता हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक रूद्राभिषेक, महाश्रृंगार का सिलसिला चला। इस अवसर पर कांवरिया संघ अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, विजय कुमार, रिंकू, प्रमोद, मुन्ना, राजकुमार, रंजीत, सुंदर लाल, संतोष , दीपक, सौरभ आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर नायब तहसील दार अक्षय पांडे, राजस्व उपेंद्र यादव, एसएचओ रमा शंकर या...