बस्ती, फरवरी 19 -- छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। फागुन मास में अवध की 84 कोसी परिक्रमा करने को हरियाणा के पानीपत जिला स्थित सनौली खुर्द से 25 संतो व श्रद्धालुओं की टोली मखौड़ाधाम पहुंची। श्रद्धालुओं में महिला, पुरूष व गृहस्थ शामिल हैं। मंगलवार को भोर में श्रीराम की उद्भव स्थली मखौड़ा धाम से मनवर स्नान कर श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ। मखौड़ा रामजानकी मंदिर में पूजा-पाठ कर धर्म ध्वजा के साथ जय श्री राम उद्घोष करते हुए श्रद्धालुओं ने परिक्रमा का शुभारंभ किया। हरियाणा पानीपत से आये संत कृष्णपाल महाराज के नेतृत्व में निकले श्रद्धालु कोहरायें, रजवापुर, नगरा बदली, केनौना चौराहा, चौगड़वा, रामगढ़, भरती का पुरवा, फत्तेपुर, नीमडांड, नाल्हीपुर आदि गांवो से होकर पहले पड़ाव स्थन रामरेखा मंदिर छावनरी पहुंचे। रास्ते में श्रद्धालु श्रीराम, सीताराम का जयघोष करते...