शामली, मार्च 3 -- थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर सुन्ना मार्ग पर 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को खेत पर फेंक दिया। खेत पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई, तथा घटना स्थल की जांच पड़ताल की। मृतक के गले में कपड़े से फांसी का फंदा लगा था और हाथ पैर रस्सी से बंधे थे। सिर पर भी चोट के निशान बताए जा रहे है। पीट-पीटकर एवं गला घोटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर निवासी कपिल पुत्र राममेहर का सुन्ना मार्ग पर खेत स्थित है। रविवार की सुबह किसान अपने खेत पर कार्य करने के...