मऊ, मई 23 -- मऊ। रानीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मखुनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलनिकासी के लिए बनी नालियों के ऊपर पटिया नहीं होने से नालियां जाम पड़ी हुई हैं। साथ ही नालियों के खुले होने से आए दिन लोगों के चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। वहीं, शुद्ध पेयजल के लिए स्थापित ओवरहेड टैंक का संचालन शुरू नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन में अक्सर बंद पड़ा रहता है। समस्याओं की शिकायत के बाद भी अबतक समाधान नहीं हो सका है। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मखुनी में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ग्रामीणों को इस बात का मलाल है कि जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ग्रामीण प्रि...