मुजफ्फर नगर, मई 29 -- भारतीय किसान यूनियन द्वारा मखियाली बिजलीघर पर पावर कारपोरेशन और प्रदूषण विभाग के खिलाफ चल रहा धरना गुरुवार को समाप्त हो गया। मखियाली बिजली घर से संबंधित सभी गांव में बिजली की बाधित आपूर्ति ,बिजली की असमय कटौती, स्मार्ट मीटर और गांव में असमय से की जा रही छापेमारी और गलत बिलों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष सदर गुलशन चौधरी और तहसील अध्यक्ष सदर देव अहलावत के नेतृत्व में 28 मई को अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया था। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी भी जिला मिडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह सहित धरना स्थल पर पहुंचे। बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और साथ ही प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी धरना स्थल पर ही बुला लिया गया। भोपा रोड पर फैक्ट्रीयों द्वारा उत्पन्न हो...