कटिहार, सितम्बर 21 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र। बलरामपुर थाना क्षेत्र के भिमियाल निवासी मखाना व्यवसायी मो. वसीम एवं उनके दोस्त सद्दाम को अपहरण कर चार चक्का गाड़ी से भाग रहे बदमाशों को बारसोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार चक्का गाड़ी भी बरामद किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी आमिर हुसैन, मो. श्मशाद रूप में किया गया है । इस मामले में बलरामपुर थाना में अपहरण का केस 5 नामजद के खिलाफ किया गया है । पुलिस इंस्पेक्टर सह बारसोई थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि सूचना पर अपह्रत मखाना व्यवसायी और उसके दोस्त को सकुशल बारसोई ब्लाॅक चौक के समीप ककिया गया है । इस मामले में पीड़ित व्यवसायी के पिता सार्जन अली ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मखाना का सौदा करने के लिए कुछ...