कटिहार, दिसम्बर 6 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र पिछले दिनों एनएच 31 सड़क कटिहार-प्राणपुर सड़क के बीच बस्तौल चौक के समीप पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही मखाना से लदा पिकअप लूट कांड की घटना में शुक्रवार को प्राणपुर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि लूट कांड में अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।प्राणपुर थाना में लूट कांड के मुख्य अभियुक्त सहित तीन आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ जारी है। इधर पिकअप ड्राइवर ने थाना में गिरफ्तार पांचों अपराधियों की पहचान की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...