कटिहार, दिसम्बर 7 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र पिछले दिनों 23 नवंबर को एनएच 31 सड़क कटिहार-प्राणपुर सड़क के बीच बस्तौल-मरोचा चौक के बीच पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही मखाना से लदा पिकअप लूट कांड की घटना में शनिवार को प्राणपुर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि लूट कांड में पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा टीम गठित कर अनुसंधान कराया गया। अनुसंधान के दौरान ध्रुव कुमार उर्फ गुड्डू साकिन बियारपुर थाना मुफस्सिल पूर्णिया के पास से एक मोबाइल एवं 29 हजार रूपए नगद बरामद हुआ। नीरज कुमार यादव साकिन बेलवा थाना पूर्णिया के पास से एक कार, एक मोबाइल एवं 45200 नगद रूपए बरामद हुआ, रूपेश कुमार साकिन वीरपुर लोखड़ा थाना पूर्णिया के पास से एक मोबाइल एवं 4000 नगद रूपए बरामद हुआ,मेघन कुमार साकिन उदमारेखा थाना मुफस्सिल...