पूर्णिया, फरवरी 25 -- धमदाहा‌‌। कोशी-सीमांचल के हकमारी के खिलाफ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा आहूत सांकेतिक बंद के समर्थन में पप्पू यादव समर्थकों ने धमदाहा प्रखंड कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। पूर्णिया- कटिहार में मखाना बोर्ड स्थापना हो इसको लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने मुख्य द्वार पर खड़ा होकर जमकर नारेबाजी की। सांसद प्रतिनिधि धमदाहा सुनील राय की अगुवाई में प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा कोशी एवं सीमांचल के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में मखाना का उत्पादन सबसे अधिक होता है वहां मखाना बोर्ड का स्थापना नहीं कर सरकार कोसी एवं सीमांचल के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अन्यत्र मखाना विकास बोर्ड की स्थापना करना किसानों के साथ सरासर नाइंसाफी है। सरकार...