अररिया, सितम्बर 16 -- अररिया जिले में करीब 2468 हेक्टेयर में होती है मखाना की खेती अररिया, निज प्रतिनिधि पूर्णिया में मखाना बोर्ड के शुभारंभ से अररिया जिला के मखाना उत्पादक किसानों में खुशी है। मखाना उत्पादक किसानों का कहना कि इससे अररिया समेत सीमांचल के जिलों में मखाना उत्पादक किसानों के दिन बहुरेंगे। अकेले अररिया जिले में करीब 2468 हेक्टेयर में मखाना की खेती होती है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब पांच हजार से अधिक किसान फिलहाल मखाना उत्पादन से जुड़े हैं। अब इन किसानों के अच्छे दिन आने वाले हैं। फिलहाल सरकारी प्रयासों के बावजूद जिले में मखाना उत्पादकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। किसान के पुराने तकनीको के इस्तेमाल के चलते उपज कम होती है। कटाई और प्रसंस्करण में मशीनों की कमी से लागत बढ़ जाती है। किसानों को उचित दाम नहीं मिल...