दरभंगा, मार्च 12 -- दरभंगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आम बजट में की गयी मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा पर पहल शुरू हो गयी है। इसके लिए तत्काल सौ करोड़ रुपए की बजटीय मंजूरी भी दे दी गयी है। मखाना बोर्ड के गठन के लिए केंद्रीय कृषि तथा कल्याण मंत्रालय की ओर से विधिवत पहल शुरू कर दी गई है। यह जानकारी मंगलवार को दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दी। लोकसभा में किए गए तारांकित प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने उन्हें यह जवाब उपलब्ध कराया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि उन्होंने लोकसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से मखाना बोर्ड के गठन, मखाना खेती के विस्तार, इसके विपणन, प्रसंस्करण सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में केंद्रीय कृषि तथा कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मखाना बोर...