सहरसा, दिसम्बर 20 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। मखाना प्रसंस्करण एवं निर्यात के क्षेत्र में रुचि रखने वाले किसानों को आवश्यक कागजात एवं लाइसेंस बनाने में कृषि एवं उद्यान निदेशालय द्वारा सहयोग किया जाएगा। यह जानकारी कृषि भवन परिसर, सहरसा में उद्यान निदेशालय द्वारा आयोजित मखाना कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला में पटना से आए एपेडा के अधिकारी आनंद झा ने बताया कि मखाना प्रसंस्करण एवं निर्यात के लिए इच्छुक किसानों को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में एपेडा द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों का मखाना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचे, ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने मखाना निर्यात की प्रक्रिया, आवश्यक कागजात तथा जांच की विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर संयुक्त ...