कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार, निज संवाददाता। नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव भुवन अग्रवाल ने कहा कि टैक्स को लेकर सरकार के निर्णय का व्यवसायियों ने स्वागत किया है। साथ ही चेंबर अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर मखाना को खाद्य वस्तुओं की श्रेणी में लाकर जीएसटी शून्य करने की मांग की है। गौरतलब है कि मखाना पर 5 फीसदी जीएसटी है। हाल ही में 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में अल्ट्रा हाई टेंपरेचर दूध, छेना, पनीर तथा सभी भारतीय रोटियों पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त किया गया है। बिहार राज्य लगभग 90 फीसदी मखाना उत्पादन करता है। और यह एक स्वास्थ्यवर्धक सुपर फूड भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मखाना को शाही नाश्ता घोषित कर चुके हैं। इस आधार पर मखाना जीएसटी फ्री किया जाना ...