देवरिया, नवम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। मखाना की खेती करने को किसानों को अनुदान मिलेगा। योजना के तहत सीड प्रोडक्शन, मखाना की खेती, तालाब की खेती, फील्ड कल्टीवेशन, नये तालाब का निर्माण, हार्वेस्टिंग, इक्यूपमेंट आदि पर अनुदान दिया जायेगा। उद्यान विभाग ने इच्छुक किसानों, एफपीओ से आवेदन मांगा है। योजना का लाभ उठाने को किसान उद्यान निरीक्षकों से संपर्क कर सकते हैं। भारत सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने को विभिन्न योजनायें संचालित कर रही है। किसानों को परंपरागत से हटकर नगदी खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिले के किसानों को मखाना की खेती करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को अनुदान दिया जायेगा। जनपद में मखाना विकास योजन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। जिले के किस...