दरभंगा, फरवरी 23 -- बिहार में किसानों को मखाना उत्पादन और मछली पालन के लिए लीज पर जमीन देने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में होने वाली किसान रैली से एक दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह ऐलान किया। उन्होंने रविवार को दरभंगा में मखाना अनुसंधान केंद्र में कार्यक्रम को संबोदित करते हुए कहा कि देश के कुल मखाना उत्पादन का 85 फीसदी हिस्सा बिहार में पैदा होता है। उन्होंने मखाना बोर्ड बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मखाना बोर्ड का गठन होने से इसकी गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पाद की दुनिया-भर में अच्छी मार्केटिंग करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों...