पटना, मई 9 -- राज्य में मखाना और गन्ना सहयोग समितियों का गठन होगा। इससे वहां के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में हुई समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों को समिति गठन के निर्देश दिये। मंत्री ने विभागीय कक्ष में मखाना एवं गन्ना उत्पादन प्रसंस्करण एवं विपणन को बढ़ावा देने के उपायों की समीक्षा की। दरभंगा, पूर्णिया, कोसी तथा तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त निबंधक ने अपने प्रमंडल की जानकारी दी। दरभंगा प्रमंडल के संयुक्त निबंधक ने बताया कि मधुबनी और दरभंगा के 10-10 प्रखंडों में मखाना की खेती प्रचुरता से होती है। इनमें से 12 प्रखंडों में एफपीओ का गठन मखाना के लिए किया गया है। मंत्री ने शेष प्रखंडों में भी शीघ्र सहकारी समितियों के गठन का निर्देश दिया। गन्ना सहकारी समितियों की समीक्षा में पाया गया है कि...