बलराम मिश्र, जनवरी 28 -- बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में किसानों की समृद्धि के लिए नए-नए शोध होते हैं। इसकी ख्याति देश ही नहीं विदेशों तक है। इसी तरह अब बीएयू अपने कॉलेजों को भी विशेष उत्पादों के ब्रांड के रूप में पहचान दिलाएगा। इसके लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को जरूरी निर्देश दिया है। यही नहीं इसके लिए विवि अपने स्तर से भी कार्य कर रहा है, ताकि कॉलेजों की अलग पहचान बन सके। कुलपति ने बताया कि जो उत्पाद कॉलेजों के लिए चिह्नित किए जा रहे हैं वे क्षेत्रीयता के आधार होंगे। इसके लिए वहां की जलवायु के अनुकूल होने वाली फसलों को चुना जाएगा। उसके बाद अन्य ऐसे प्रभेद जो उस मौसम में नहीं हो पाते हैं उस पर शोध किया जाएगा, ताकि सभी इलाकों में क्षेत्रीय उत्पादों की खेती आसानी से की जा सके। यही नहीं वहां की मि...