जहानाबाद, अप्रैल 20 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव में पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में तीन शराबियों को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएलटीएफ एवं करपी पुलिस के द्वारा मखमिलपुर गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में स्थानीय गांव निवासी उमेश प्रसाद एवं दिलीप कुमार तथा रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के निसरपुर सरवर ग्राम निवासी झलक देव कुमार को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाना लाया गया। शराब पीने की पुष्टि होते ही तीनों को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...