नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के दीवाने तो हिंदी पट्टी के लोग भी हैं। जब भी वो कैमरे के सामने आती हैं तो फैंस उनके स्टनिंग लुक को देखते ही रह जाते हैं। देसी वियर में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। लेटेस्ट इवेंट में पहुंची श्री लीला मखमली शरारा लुक एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है इसका लुक जो किसी भी फैशनेबल लड़की को इंप्रेस कर सकती है। नीले रंग के शरारा में लीला का लुक गजब का खूबसूरत नजर आ रहा है।फोटो शेयर किया तो फैंस ने लुटाया प्यार श्रीलीला ने अपने खास लुक की फोटोज फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गहरे नीले रंग के वेलवेट के शरारा सेट में वो अट्रैक्टिव दिख रही हैं। एंटीक गोल्डन एंब्रायडरी, क्रिस्टल और बीड्स से सजा ये शरारा डिजाइनर सुरीना चौधरी के कलेक्शन से लिया गया है। जिसके साथ मैचिंग वेलवेट का दुपट्टा है। वही...