मोतिहारी, अगस्त 21 -- पहाड़पुर। प्रखंड के उत्तरी नोनेया पंचायत के मखनिया गांव निवासी धुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार (29) का शव बुधवार सुबह उक्त गांव से सटे मझौलिया थाना अंतर्गत अहवर कुड़िया पंचायत के चमर टोली गांव के निकट भकुरहिया सोती पुल के नीचे मिला। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को घर लाए।जिसके बाद पहाड़पुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की बाइक उक्त पुल पर ही खड़ी थी और बाइक के पास ही उसका चप्पल भी पड़ा था। सुबह ग्रामीण बाइक के पास पहुंचे तो चंदन का शव पुल के नीचे देख उसके परिजनों को खबर किया। मृतक की पत्नी अलका कुमारी व पुत्र रौनक सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को उसके पर...