पटना, अक्टूबर 4 -- कदमकुआं पुलिस ने मखनियां कुआं इलाके से पिस्टल लहराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सब्जी बाग निवासी मोहम्मद अहसान उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए गए हैं। हालांकि, उसके दो साथी स्कूटी से फरार होने में सफल रहे। थानेदार अजय कुमार ने बताया कि पुलिस फरार युवकों की तलाश के साथ ही यह पता लगा रही है कि गुड्डू कहां से हथियार लाया था और पिस्टल रखने का मकसद क्या था? पुलिस को शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि मखनियां कुआं इलाके में स्कूटी पर बैठे तीन युवक सरेआम पिस्टल लहरा रहे थे। वे भिखना पहाड़ी की ओर से दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस की ओर आ रहे हैं। इसकी जानकारी के बाद कदमकुआं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर मखनियां कुआं मोड़ के पास तीनों स्कूटी सवार गि...