दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। मब्बी थाना के मखनाही से एक टाटा मैजिक वाहन चोरी होने का मामला सामने आया है। वाहन मालिक मखनाही निवासी सोनू कुमार ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि तीन-चार अगस्त की मध्य रात्रि लगभग एक बजे सोनू कुमार के मैजिक वाहन की चोरी हो गई। इस घटना की जानकारी मखनाही निवासी वाहन के चालक सौरभ कुमार सिंह ने सुबह लगभग पांच बजे सोनू कुमार को दी। सोनू ने इस मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि वाहन के कागजात चहुटा निवासी पंकज साह के नाम पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...