कानपुर, अगस्त 20 -- यूपी के कानपुर में मखदूम शाह आला उर्स आयोजन के मद्देनजर पुलिस ने 21 अगस्त को शाम 6:00 बजे से 22 अगस्त को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात का डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस ने उन्नाव और अन्य जिलों से आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग भी तय कर दी है।यूं रहेगा डायवर्जन - सर्किट हाउस पुरानी चुंगी की तरफ से आने वाले वाहन बीमा चौराहा नहीं जाएंगे। ये वाहन गल्ला गोदाम तिराहा (सुल्तान टेनरी) से दाहिने मुड़कर केडीए चौराहा से बाएं मुड़कर जेके चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। - रामादेवी की तरफ से लखनऊ जाने वाले वाहन रामादेवी रैंप से ऊपर फ्लाई ओवर पर चढ़कर लखनऊ जा सकेंगे। रामादेवी से जाजमऊ आने वाले वाहन जेके चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन जेके चौराहे से बाएं मुड़कर केडीए चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। यह भी पढ़...