लखनऊ, अगस्त 18 -- लखनऊ। हजरत मखदूम शाहमीना के पांच रोजा सालाना उर्स मुबारक के तीसरे दिन मखदूम शाहमीना का कुल हुआ। कुल मुबारक में मुल्क में अमन व शांति और भाईचारा कायम रहने की दुआ की गई। कुल के बाद अजमते मसखदू शाहमीना विषय पर एक जलसा हुआ। शेख शाकिर अली मिनाई की सरपरस्ती में हुए जलसे की अध्यक्षता पीरजादा शेख नासिर अली मिनाई ने की। जलसे में सैयद सालिम अल्वी बहराइची ने कहा कि हजरज मखदूम शाहमीना ने बिना भेदभाव के अल्लाह के बंदों की खिदमत की। आपने अपनी खानकाह मे हमेशा लंगर का इंतेजाम रखा ताकि आने वाला कोई भी भूखा न लौटे। मखदूम शाहमीना शाह ने हमेशा अमन व भाई चारा के पैगाम को फैलाया। आज भी ये सिलसिला दरगाह से जारी है। इस मौके पर पीरजादा शेख फाखिर अली मिनाई, जुनैद मिनाई, मौलाना असलम मिनाई, खालिद हुसैन, मौलाना जाकिर मिनाई, कारी मोहम्मद अजमल समेत अन...