सीवान, अगस्त 14 -- बड़हरिया। जिला फुटबॉल संघ के नवनियुक्त सचिव फुटबॉलर मखदूम खान को सचिव बनने पर जिला के तमाम खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है। मकदूम खान जिला फुटबॉल संघ के सहायक सचिव के रूप कार्यरत थे। उमाशंकर प्रसाद को लंबी अवकाश पर जाने के कारण मखदूम खान को जिला फुटबॉल संघ का सचिव बनाया गया है। जिसकी सूचना बिहार फुटबॉल संघ को दिया गया है। मखदूम खान ने बताया कि जिला में जितने भी पुरुष फुटबॉल टीम और महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ी है उनका विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी बधाई देते हुए खिलाड़ी सद्दाम हुसैन, धर्मनाथ यादव, मो शहीद, अब्दुल कादिर उर्फ शहंत, तारिक नईम, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, शकील अहमद खान बबलू, मो नईम, हसरत अली नन्हें, गुड्डू अली, सोहन प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद मो अयूब, शंभू मांझी, दाऊद खान, बिपिन शर्मा,हरेंद्र शर्मा, राजबली शर्मा,...