मेरठ, नवम्बर 3 -- मवाना। मवाना नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मखदूमपुर गंगा मेले के लिए अपने निजी वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और दोपहिया वाहनों से रवाना हो रहे हैं। रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का कारवां मवाना रोड पर उमड़ पड़ा, जिसके चलते पूरा मवाना-मेरठ रोड घंटों जाम से जूझता रहा। जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जबकि पुलिस व्यवस्था कहीं भी प्रभावी नजर नहीं आई। श्रद्धालुओं के इस जत्थे को देखकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल बना हुआ है। ग्राम खालिदपुर निवासी मोनू गालियान अपने परिवार के साथ भैंसा बुग्गी व ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मखदूमपुर गंगा में स्नान के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी हम परिवार सहित गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं। गंगा मां की रेती पर समय बिताना ...