मेरठ, नवम्बर 5 -- मेरठ/हस्तिनापुर मखदूमपुर गंगा मेले को लेकर अब प्रशासन हाईअलर्ट पर आ गया है। मंगलवार को डीएम डा.वीके सिंह और एसएसपी डा.विपिन ताडा ने मखदूमपुर गंगा मेले का निरीक्षण किया गया। डीएम, एसएसपी ने पुलिस, प्रशासन के सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी, ताकि बुधवार को भीड़ अधिक होने पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। मंगलवार को डीएम डा. वीके सिंह और एसएसपी डा.विपिन ताडा ने संबंधित अधिकारियो के साथ मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था, घाटों पर साइनेज, एम्बुलेन्स, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया व संबंधित क...